किर्लोस्कर ब्रदर्स लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में

नयी दिल्ली : किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. (केबीएल) केकोयम्बटूरके पूर्णत: महिला संयंत्र को उसके (मिशन महिला 20) के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है.कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक उसके तरल चीजों के प्रबंध के लिए पंप बनाने वाली कंपनी की महिला श्रमिकों ने 17.25 सेकेंड मेंपंप असेंबल करने का नया नया राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2014 4:18 PM

नयी दिल्ली : किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. (केबीएल) केकोयम्बटूरके पूर्णत: महिला संयंत्र को उसके (मिशन महिला 20) के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में जगह मिली है.कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक उसके तरल चीजों के प्रबंध के लिए पंप बनाने वाली कंपनी की महिला श्रमिकों ने 17.25 सेकेंड मेंपंप असेंबल करने का नया नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है, जिसके लिए उसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्समेंआ गया है.

लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स का रजत जयंती वर्ष महिला सशक्तीकरण को समर्पित है और उसने एक समारोह में इस संयंत्र की महिला श्रमिकों की इस उपलब्धि के सम्मान के रूप में प्रमुख डॉ आर वी राजकुमार को सम्मानित किया. किर्लोस्कर ब्रदर्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है. महिला सशक्तीकरण के हमारे प्रयासांे को मान्यता मिली है.

कोयम्बटूर संयंत्र पूर्व मंे भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है और यह सम्मान हमारे लिए एक और बड़ी उपलब्धि है.किर्लोस्कर ने कहा कि महिला कर्मचारियांे के समर्पण की वजह से हम पंप को असेंबल करने के समय को 60 सेकेंड से घटाकर औसतन 20 सेकेंड पर लाने मंे कामयाब हुए हैं. इससे संयंत्र का उत्पादन प्रति लाइन 34,000 पंप मासिक पर पहुंच गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version