नयी दिल्ली: आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने एचपी व पियरसन के साथ गंठजोड़ किया है जिसके तहत वह इंजीनियरिंग व प्रबंधन के छात्रोंके लिए टैबलेट पेश करेगी. ये कंपनियां संयुक्त रुप से उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए विंडोज 8.1 संचालित 10.1 इंच का ह्यूलेट पैकार्ड (एचपी) ओमनी 10 टैबलेट पेश करेगी, जिसमें पियरसन व माइक्रोसाफ्ट ऑफिस की सामग्री पहले से सम्मिलित होगी.
इस टैबलेट का दाम 29,999 रुपये रखा गया है और साफ्टवेयर क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी की दूसरी पेशकश है. इस साल फरवरी में कंपनी ने 24,999 रुपये में एसर आइकोनिया डब्ल्यू4-820 पेश किया था. यह टैबलेट कंपनी ने एमबीडी ग्रुप व टाटा टेलीसर्विसेज के साथ निजी स्कूलों के लिए उतारा था, जो छठी से 12 कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए था.
माइक्रोसाफ्ट इंडिया के प्रमुख (सार्वजनिक क्षेत्र एवं शिक्षा) अरण राजमणि ने कहा, ये टैबलेट ज्ञान को अधिक रोचक बनायेंगे. यह हमारे प्रौद्योगिकी के जरिये शिक्षा को अधिक समावेशी बनाने के सतत प्रयास का हिस्सा है. हमारा मानना है कि यह पासा पलटने वाला उपकरण साबित होगा. बाजार संभावना के बारे में राजमणि ने कहा कि एचपी ओमनी 10 टैबलेट तकनीकी तथा प्रबंधन शिक्षा प्राप्त कर रहे 50 लाख विद्यार्थियांे को लक्ष्य कर उतारा गया है.
वहीं एसर डब्ल्यू4 820 टैबलेट का बाजार कहीं अधिक यानी 3 करोड इकाई तक हो सकता है, क्योंकि यह विशेष रुप से स्कूली बच्चों के लिए है. एचपी ओमनी 10 सभी तकनीकी व प्रबंधन संस्थानांे के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल इसे 2,990रुपयेकी 12 मासिक किस्तों :कर अतिरिक्त: पर पेश किया जा रहा है. राजमणि ने कहा कि यह विशेष सीमित संस्थान पेशकश 15 जून तक रहेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.