विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चार दिसंबर से
लंदन : बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं लौटाने को लेकर विवादों में घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या आज यहां प्रत्यर्पण मुकदमे की सुनवाई से पहले आज लंदन की एक अदालत में पेश हुए. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चार दिसंबर से आठ दिन तक के लिए तय कर […]
लंदन : बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं लौटाने को लेकर विवादों में घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या आज यहां प्रत्यर्पण मुकदमे की सुनवाई से पहले आज लंदन की एक अदालत में पेश हुए. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चार दिसंबर से आठ दिन तक के लिए तय कर दी है. स्काटलैंड यार्ड ने इस साल शुरु में माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण वारंट जारी किया था, जिस पर वह इस समय जमानत पर हैं. अदालत ने उन्हें पूर्व की ही जमानत शर्तों पर रिहा कर दिया और चार दिसंबर को हाजिर होने को कहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.