लंदन स्टाइल की परिवहन व्यवस्था चाहते हैं नितिन गडकरी
मुंबई : देश में तेजी से विद्युत गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार नयी नीति बनाने जा रही है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अमुसार इलेक्ट्रिक और शेयर वाहनों के इस्तेमाल करने से 60 बिलीयन डॉलर रुपये का तेल बचाया जा सकता है. अनुमान के मुताबिक अगर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल हो तो 2030 […]
मुंबई : देश में तेजी से विद्युत गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार नयी नीति बनाने जा रही है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अमुसार इलेक्ट्रिक और शेयर वाहनों के इस्तेमाल करने से 60 बिलीयन डॉलर रुपये का तेल बचाया जा सकता है. अनुमान के मुताबिक अगर इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल हो तो 2030 तक एक गीगा टन कार्बन के उत्सर्जन में कटौती की जा सकती है. पिछले दिनों नीति आयोग के रिपोर्ट में कहा गया था कि स्मार्ट, स्वेपबल बैटरी के इस्तेमाल से वाहनों का अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है.गडकरी ने लंदन की ट्रांसपोर्ट व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि लंदन में नौ ट्रांसपोर्टर पूरे शहर की परिवहन व्यवस्था को संभालते हैं. भारत में भी ऐसी व्यवस्था की जरूरत है.उन्होंने कहा कि अगले महीने लंदन के मेयर भारत आ रहे हैं. उनके साथ कई समझौते किये जा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.