सरकार के दबाव के बाद हरकत में आयी एफएमसीजी कंपनियां, जीएसटी के तहत घटायी इन चीजों के दाम…

नयी दिल्ली : सरकार के दबाव के बाद उपभोक्ता सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियां हरकत में आयी हैं. उन्होंने कर्इ रोजमर्रा की चीजों पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत कीमतें घटायी हैं. इन कंपनियों में आईटीसी, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मैरिको जैसी एफएमसीजी कंपनियों ने जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 10:02 AM

नयी दिल्ली : सरकार के दबाव के बाद उपभोक्ता सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियां हरकत में आयी हैं. उन्होंने कर्इ रोजमर्रा की चीजों पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत कीमतें घटायी हैं. इन कंपनियों में आईटीसी, डाबर, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मैरिको जैसी एफएमसीजी कंपनियों ने जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के लिए अपने विभिन्न उत्पादों के दाम घटा दिये हैं. इन कंपनियों ने कहा है कि उन अन्य श्रेणियों में कीमतों में कटौती करेंगी, जिनमें कर दर घटायी गयी है.

इसे भी पढ़ेंः खुशखबरी : तेल, साबुन आैर शैंपू की कीमतों में जल्द होगी कटौती, जीएसटी के बाद सरकार कर रही यह काम…

सरकार ने एक दिन पहले ही कंपनियों से जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने को कहा था. जीएसटी परिषद की गुवाहाटी में 10 नवंबर को हुई बैठक में 178 वस्तुओं पर लगने वाले कर में कटौती की. इससे सबसे अधिक 28 फीसदी जीएसटी दर में केवल 57 वस्तुएं ही रह गयी. जीएसटी दर 15 नवंबर से लागू की जानी थी. इसके अलावा, कई वस्तुओं पर जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी तथा 12 फीसदी से 5 फीसदी किया गया है.

आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने हालिया जीएसटी अधिसूचना के तहत लागू कर दरों के हिसाब से अपने उत्पादों के दाम घटाये हैं. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रवक्ता ने कहा कि हम ब्रू कॉफी गोल्ड के 50 ग्राम के पैक का दाम 145 रुपये से घटाकर 111 रुपये किया है. इसी तरह मैरिको के मुख्य वित्त अधिकारी विवेक कार्वे ने कहा कि कंपनी ने डियोडोरेंट्स, हेयर जेल, हेयर क्रीम और बॉडी केयर उत्पादों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में बदलाव किया है.

इससे पहले दिन में रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर इंडिया ने जीएसटी दरों में हाल की कटौती का फायदा ग्राहकों को देते हुए शैंपू, त्वचा देखभाल और घरों में उपयोग होने वाले अन्य वस्तुओं के दाम में नौ फीसदी तक की कटौती की घोषणा की थी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह मौजूदा भंडार पर जीएसटी में कटौती का लाभ ग्राहकों को दे रही है. इसके तहत उत्पादों के मूल्य में नौ प्रतिशत का लाभ व्यापार सहयोगियों को दी जा रही है.

डाबर ने पिछले सप्ताहांत अपने सभी व्यापार सहयोग को कीमत समीक्षा के बारे में जानकारी दी थी और उन्हें इसका तत्काल लाभ ग्राहकों को देने का निर्देश दिया गया है. कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी ललित मलिक ने कहा कि उसने जीएसटी कानून के अनुरूप हमने पिछले सप्ताह अपने सभी व्यापार एवं कारोबार सहयोगियों को जीएसटी की घटी दर के हिसाब से मौजूदा भंडार पर ग्राहकों से मूल्य वसूलने का निर्देश दिया है.

बयान के अनुसार डाबर ने नये उत्पादन के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में तत्काल प्रभाव से कटौती की है. कीमत में 8 फीसदी से 10 फीसदी तक की कटौती की गयी है. ये नये वस्तु अगले महीने बाजार में आयेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version