16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 45.15 अंक चढ़ कर खुला, निफ्टी आैर रुपया भी सुधरा

मुंबई: संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ खुला. प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में लिवाली देखी गयी. इसके साथ ही एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक […]

मुंबई: संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज मामूली बढ़त के साथ खुला. प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में लिवाली देखी गयी.

इसके साथ ही एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख का असर भी घरेलू बाजार पर पड़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 45.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,606.70 अंक पर खुला.

प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और रियल्टी जैसे क्षेत्रों के शेयर में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखी गयी. पिछले पांच सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 801.11 अंक की बढ़त देखी गयी है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.18 प्रतिशत चढ़ कर 10,361 अंक पर खुला.

विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से लिवाली और एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.

इंफोसिस, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 0.77 प्रतिशत तक का उछाल दिखा. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग के हेंग सेंग सूचकांक 0.62 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.59 प्रतिशत ऊपर रहा. जापान में छुट्टी की वजह से बाजार बंद रहे.

रुपया 12 पैसे सुधरा

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 64.80 पर खुला. बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर के लिए किये गये सौदों को कम करने की वजह इसका कारण रही.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू बाजार के खुलने पर तेजी का रुख रहने के चलते भी रुपया को समर्थन मिला.

कल, वैश्विक स्तर पर कच्चा तेल के संकट के मद्देनजर कंपनियों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग में तेजी आने से रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली रूप से तीन पैसे गिर कर 64.92 पर बंद हुआ था.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयर पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 45.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत सुधर कर 33,606.70 अंक पर पहुंच गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें