प्याज की कीमतें अब नहीं निकालेंगी आपकी आंखों से आंसू, सरकार ने उठाये यह कदम…

नयी दिल्लीः सरकार ने प्याज की आसमान छूती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने की खातिर निर्यात पर न्यूनतम मूल्य तय कर दिया है. सरकार की आेर से तय किये गये न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमर्इपी) के बाद प्याज अब लोगों की आंखों से आंसू नहीं निकालेगा. इसका कारण यह है कि सरकार के इस कदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:34 PM

नयी दिल्लीः सरकार ने प्याज की आसमान छूती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने की खातिर निर्यात पर न्यूनतम मूल्य तय कर दिया है. सरकार की आेर से तय किये गये न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमर्इपी) के बाद प्याज अब लोगों की आंखों से आंसू नहीं निकालेगा. इसका कारण यह है कि सरकार के इस कदम से घरेलू थोक आैर खुदरा बाजारों में प्याज की आपूर्ति बढ़ेगी आैर उसकी कीमतों पर लगाम लगेगी.

इसे भी पढ़ेंः अब प्याज से भी निकल रहे आंसू महंगाई. टमाटर की लाली बरकरार

गाैरतलब है कि सरकार ने गुरुवार को प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 850 डाॅलर प्रति टन तय कर दिया है. सरकार के इस कदम से घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने और इसके बढ़ते दाम पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. प्याज का निर्यात अब 850 डाॅलर प्रति टन से कम दाम पर नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने इससे पहले दिसंबर, 2015 में प्याज का एमईपी खत्म कर दिया गया था.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा कि प्याज का निर्यात 31 दिसंबर, 2017 तक केवल साख पत्र (एलसी) के जरिये 850 डॉलर प्रति टन के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) पर किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि प्याज की सभी किस्म के निर्यात के अनुमति साख पत्र पर ही दी जायेगी.

प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने अगस्त में वाणिज्य मंत्रालय से इसके निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य रखने की मांग की थी. उन्होंने प्याज के निर्यात पर दी जाने वाली दूसरी सहायताओं को भी समाप्त करने को कहा था.

बता दें कि देश के अधिकांश शहरों में प्याज की खुदरा कीमत 50 से 65 रुपये किलो तक पहुंच गयी. घरेलू आपूर्ति कम होने के कारण इसकी कीमतें दबाव में आ गयीं. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एमएमटीसी को 2,000 टन प्याज का आयात करने को कहा है, जबकि नेफेड और एसएफएसी जैसी अन्य एजेसिंयों को स्थानीय स्तर पर इसकी खरीद कर उपभोक्ता इलाकों में वितरण करने को कहा गया.

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में देश से बड़ी मात्रा में प्याज का निर्यात होने से घरेलू बाजार में इसकी आपूर्ति घट गयी थी. भारत ने इस साल अप्रैल-जुलाई की अवधि में 12 लाख टन प्याज का निर्यात किया, जो पूर्व वर्ष के मुकाबले 56 फीसदी अधिक रहा. इसके अलावा, वर्ष 2017-18 की प्याज की नयी खरीफ फसल के भी कम रहने की उम्मीद है, जिसे अभी खेत से निकाला जा रहा है.

बुआई का रकबा कम रहने के कारण इसकी उपलब्धता कम आंकी जा रही है. हाल में उपभोक्ता मामले विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि खरीफ में प्याज की फसल 10 फीसदी कम रहने की संभावना है, क्योंकि इसके बुआई के रकबे में 30 फीसदी की कमी रही.

देश में प्याज उत्पादन का करीब 40 फीसदी उत्पादन खरीफ सत्र में होता है और शेष प्याज उत्पादन रबी सत्र में होता है. हालांकि, खरीफ प्याज फसल का भंडारण नहीं किया जा सकता है. प्याज के प्रमुख उत्पादक राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version