profilePicture

पीएम मोदी ने नागरिक सेवाओं के लिए लांच किया UMANG App, एक ऐप से होंगे 100 काम…!

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए मोबाइल एेप उमंग की शुरुआत कर दी है. इस एेप पर आधार, डिजिलॉकर, भारत बिल पेमेंट सिस्टम समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, उमंग एेप पर केंद्र समेत राज्य सरकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 10:39 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को एक ही मंच पर सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए मोबाइल एेप उमंग की शुरुआत कर दी है.

इस एेप पर आधार, डिजिलॉकर, भारत बिल पेमेंट सिस्टम समेत कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, उमंग एेप पर केंद्र समेत राज्य सरकारों की 1,200 से अधिक सेवाएं उपलब्ध होंगी.

इस एेप के जरिये लोग कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इसके अलावा स्थायी खाता संख्या (पैन) का आवेदन तथा रोजगार तलाश रहे लोग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में पंजीयन भी करा सकेंगे.

यह एेप 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. यह जल्दी ही यूएसएसडी के जरिये फीचर फोनों पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.

दस्तावेजों के अनुसार, 33 विभागों और चार राज्यों की 162 से अधिक सेवाएं फिलहाल इस एेप पर उपलब्ध हैं. यह एेप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन के लिए उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version