24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार पर नहीं पड़ा एसएंडपी की रेटिंग का असर, लगातार आठवें दिन तेजी बरकरार

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को लगातार आठवें दिन सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ. हालांकि, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग में बदलाव नहीं किया है. बावजूद इसके बाजार पर इसका असर नहीं पड़ा. घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी बाजार को […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को लगातार आठवें दिन सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ. हालांकि, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भारत की सॉवरेन रेटिंग में बदलाव नहीं किया है. बावजूद इसके बाजार पर इसका असर नहीं पड़ा. घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली तथा यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों से भी बाजार को तेजी मिली.

इसे भी पढ़ेंः शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 222 अंक उछला, निफ्टी दस हजार के करीब

नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली लाभ के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद लगातार नकारात्मक दायरे में रहा, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में लिवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स अंत में 45.20 अंक या 0.13 फीसदी के लाभ से 33,724.44 अंक पर बंद हुआ.

पिछले सात दिनों में सेंसेक्स 918.80 अंक चढ़ चुका है. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी स्थिर रुख के साथ 9.85 अंक या 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,399.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,340.20 से 10,407.15 अंक के दायरे में रहा.

पिछले सात दिनों में सेंसेक्स में बढ़त की प्रमुख वजह मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग में सुधार और कुछ बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे रहे हैं. हालांकि, उसके बाद एसएंडपी ने भारत की रेटिंग को स्थिर परिदृश्य के साथ बीबीबी माइनस पर कायम रखा है.

सोमवार को कारोबार के दौरान बिजली, रीयल्टी, बुनियादी ढांचा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और पूंजी सामान कंपनियों के शेयर लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें