15.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप आपने बच्चों के लिए चुनें ये बेस्ट चाइल्ड एजुकेशन एसआइपी प्लान

व्यवस्थित निवेश योजनाएं यानी एसआईपी हर मां-बाप को बच्चे की शिक्षा के लिए समय के साथ एक संगठित बनाने के लिए सर्वोत्तम तरीकों में से एक है.अगर आपके पास पोर्टफोलियो में सबसे अच्छा फंड है तो लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी एक अच्छा आॅप्‍शन हो सकता है. बेस्ट डाइवर्सिफाइड फंड यह सुनिश्चित करेगा […]

व्यवस्थित निवेश योजनाएं यानी एसआईपी हर मां-बाप को बच्चे की शिक्षा के लिए समय के साथ एक संगठित बनाने के लिए सर्वोत्तम तरीकों में से एक है.अगर आपके पास पोर्टफोलियो में सबसे अच्छा फंड है तो लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी एक अच्छा आॅप्‍शन हो सकता है.

बेस्ट डाइवर्सिफाइड फंड यह सुनिश्चित करेगा कि आपके कॉर्पस को कम नहीं किया जा सकता है और बाजार में गिरावट आने पर भी अच्छे रिटर्न प्राप्त होते हैं. आज की तारीख में पढ़ाई जितनी महंगी होती जा रही है, पैसों का मैनेजमेंट करना काफी मुश्किल हो रहा है. कुछ एसआईपी हैं जो समय के साथ निवेश करने पर योजना बना सकते हैं.

चाइल्ड प्लान में निवेश क्यों करना चाहिए ?

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जिस उद्देश्य के साथ यह योजना ली जाती है, वह उद्देश्य इस स्कीम से पूरा हो जाता है. क्योंकि इस योजना में लक्ष्य के पूरा होने तक निवेशक बने रहते है. समय से पहले रिडमशन अमूूमन लोग नही कराते है क्योंकि इसमें एक इमोशन जुड़ा रहता है. इस योजनाओं में एक्जिट लोड तीन साल का है इस कारण से भी निवेशक लंबे समय तक बने रहते है.

आईसीआईसीआई प्र. चाइल्ड केयर प्लान

यह एक एग्रेसिव फंड है. इसमें नेट इक्वीटी का लेबल लगभग 81 प्रतिशत है.यह फंड वैसे बच्चे जिनका उम्र 8 साल तक है उनके माता–पिता इस स्कीम का चुनाव कर सकते हैं.

एचडीएफसी चिल्ड्रेन प्लान

एचडीएफसी का चिल्ड्रेन गिफ्ट एग्रेसिव फंड है. इसमें नेट इक्विटी का लेवल लगभग 70 प्रतिशत है और शेष 30 प्रतिशत डेट एवं नकद के रूप में है यह स्कीम भी 2001 में शुरू हुआ था. यानी 10,000 रुपया अगर 2001 में लगाया गया तो 2017 को इसका वैल्यू 147919 रुपये है. अत: यह भी वैसे बच्चों के लिए उचित है जिनका उम्र आठ साल तक है.

आदित्‍य बिरला सनलाइफ इक्‍विटी फंड

यह फंड 7,782 करोड़ रुपये से अधिक के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों के साथ एक इक्विटी डेडिकेटेड फंड है.10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मां-बाप इस फंड को अतीत के स्टर्लिंग प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ले सकते हैं. इस फंड ने एक साल का रिटर्न 21 फीसदी के करीब बना दिया है. इस निधि में निवेश 1,000 रुपये की एक छोटी राशि के साथ किया जा सकता है.

आदित्य बिड़ला फ्रंटलाइन इक्विटी फंड

यह फिर से एक इक्विटी ओरिएंटेड फंड है जो दीर्घकालिक लाभ उत्पन्न कर सकता है. आप निधि में ऑनलाइन निवेश भी कर सकते हैं, जिसके लिए आप म्यूचुअल फंड हाउस से जांच कर सकते हैं. यह फंड एसआइपी के माध्यम से अपने बच्चे की शिक्षा के लिए बजट बनाने में मदद कर सकता है. यह फंड पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष औसतन 12 फीसदी रिटर्न दिया है.

रिलायंस टॉप 200 फंड – रिटेल प्लान

विकास योजना के तहत 32.37 रुपये का एनएवी और लाभांश योजना के तहत 17.08 रुपये है. मोटे तौर पर बड़े कैप इक्विटी शेयरों में फंड का निवेश होता है. फंड ने पिछले एक साल में 25.85 फीसदी की रिटर्न कमाया है, जिसमें से 5 साल का रिटर्न 18.56 फीसदी है. यह हर महीने 100 रुपये की छोटी राशि वाले बच्चों के लिए एसआइपी के रूप में खराब नहीं है.

केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज

यह एक मिड कैप फंड है न्यूनतम एसआइपी निवेश जिसे 1,000 रुपये में किया जा सकता है. फंड का पिछले तीन साल का रिटर्न प्रत्येक वर्ष औसत पर करीब 21 फीसदी रहा है. लाभांश योजना के अंतर्गत फंड में वर्तमान में 91.67 रुपये का एनएवी है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैलेंस्ड

यह फंड व्यक्ति 5,000 रुपये की राशि और उसके बाद 1000 रुपये मासिक राशि के साथ इस फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं. निवेशक सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के लिए 6 पोस्ट डेट चेक दे सकते हैं. फंड की पिछले तीन साल का रिटर्न 13 फीसदी के करीब है, जबकि एक साल का रिटर्न करीब 21 फीसदी है. यह रिपोर्ट बाजार जानकारों के जानकारी के आधार पर तैयार किया गया. इसलिए निवेश करने से अच्छी तरह छानबीन कर लें.

देश में फिलहाल लगभग 44 एसेट मैनेजमेंट कंपनीज हैं. प्रमुख कुछ एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में बच्चों को लक्ष्य करके ही योजनाएं बनाई गयी है. बैलेंसड फंड कैटेगरी व हाइब्रीड फंड कैटगरी है. इनमें कम उम्र से निवेश करना अधिक फायदेमंद रहता है. इसलिए आप अपने बजट के अनुसार इनमें निवेश कर सकते हैं. इन सभी योजनाओं में एक मुश्त या सिप के जरिये निवेश किया जा सकता हैं.

नवीन कुमार, म्यूचुअल फंड के जानकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें