11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये जमाने में तेल (पेट्रोलियम) का काम करेगी इंटरनेट डाटा : मुकेश अंबानी

नयी दिल्ली : एचटी लीडरशिप समिट रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी वर्चस्व के 300 वर्षों के बाद, एक बार फिर दुनिया भारत और चीन कि तरफ देख रही है. भारत की वृद्धि चीन की तुलना में अधिक होगी और यह ज्यादा आकर्षक होगी. आज पूरी दुनिया चीन […]

नयी दिल्ली : एचटी लीडरशिप समिट रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी वर्चस्व के 300 वर्षों के बाद, एक बार फिर दुनिया भारत और चीन कि तरफ देख रही है. भारत की वृद्धि चीन की तुलना में अधिक होगी और यह ज्यादा आकर्षक होगी. आज पूरी दुनिया चीन और भारत के बारे में बात कर रही है.

उन्होंने कहा कि 13 साल पहले मैंने कहा था भारत 5 ट्रिलीयन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी. आज यह सच साबित होते दिख रही है. 2024 तक भारत 5 ट्रिलीयन डॉलर की अर्थव्यवस्था को हासिल कर लेगी.मुकेशअंबानीसे जब यह सवाल पूछा गया – क्या भारत और चीन के बीच और भारत और यूएस के बीचकेअंतर को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा – हां.मुकेशअंबानीने लीडरशीप समिट को संबोधितकरते हुए कहा कि चीन के मुकाबलेभारतमें दुनिया मेंगर्वेनेंसऔर संसाधन के बंटवारे में बेहतरीन मॉडल साबित होगा.

समिटको संबोधितकरते हुए मुकेश अंबानी ने कहा हरेक तकनीक क्रांति अपने साथ वैश्विक बदलाव लाती है. चौथी औद्योगिक क्रांति इंटरनेट डाटा है. कनेक्टिविटी, कम्पयूटिंग और आर्टिफिशयल इंटेलिजेंसी के बुनियाद पर होगी, जो टेक्नोलॉजी को नहीं अपना पायेंगे, वह अप्रासंगिक हो जायेंगे. हम सुपर इंटेलीजेंस के जमाने में जी रहे हैं. चीन के लिए जो काम मैन्यूफैक्चरिंग ने किया, वह काम भारत के लिए सुपर इंटेलीजेंस कर सकती है.

नये जमाने में तेल का काम करेगी डाटा

भारत की विशाल युवा आबादी इसे स्टार्ट अप नेशन के रूप में बदल सकती है. 2050 तक भारतकीआबादी 300 मिलीयन होगी. भविष्य को देखते हुए हम पर दबाव होगा कि हम डिजिटल ग्रीन क्रांति कैसे ला सकते है. डाटा नये जमाने में तेल का काम करेगी. यह नयी मिट्टी होगी. एक साल पहले भारत ब्रांडबैंड के मामले में 150 वें स्थान पर थे. अब पहले नंबर पर है.

इंटरनेट से दूर होगी भौगोलिक बाधा

मुकेश अंबानी ने कहा इंटरनेट में वह ताकत है कि भौगोलिक बाधा को दूर कर सकती है. उन्होंने दूरसंचार सेक्टर में रिलायंस पर प्रतिस्पर्धा को गलत तरीके से प्रभावित करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अब हम सरकार और नियामक संस्थाओं पर आश्रित नहीं रह सकते हैं. जब तक हमारी सेवाओं का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है, तबतक कुछ भी गलत नहीं है. हम श्रेष्ठ सेवा देना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि जियो रिलायंस कंपनी को कबतक फायदा पहुंचायेगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि हम अपने अनुमान से ज्यादा रिटर्न पा रहे हैं. तय समय के बाद जियो मुनाफा देने लगेगी.

भारत के सबसे अमीर आदमी के खिताब पसंद नहीं

हम कभी पैसे लेकर नहीं चलते हैं. मेरे पास क्रेडिट कार्ड भी नहीं है. कोई दूसरा मेरा पैसा चुकाता है. भारत का सबसे धनी आदमी का टाइटल मुझे पसंद नहीं है. पैसा हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता है. मेरे लिए पैसा कामयाबी नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें