अनिल अंबानी की रिलायंस अभिषेक मनु सिंघवी पर ठोकेगी 5,000 करोड़ का मुकदमा

मुंबई : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज करेगा. रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने आज बयान जारी कर कहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज करेगा. हम इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 4:56 PM

मुंबई : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह ने कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज करेगा. रिलायंस समूह के प्रवक्ता ने आज बयान जारी कर कहा है कि अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज करेगा. हम इस तरह के झूठे और अपमानजनक बयान को लेकर सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज करेंगे. बता दें कि इससे पहले एक दिन पहले सिंघवी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उद्योगपतियों का कोई कर्ज माफ नहीं किया गया है .

सिंघवी ने कहा
सिंघवी ने दावा किया था कि सरकार ने जानबूझकर ऋण नहीं लौटाने वालों का 1.88 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है. उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि शीर्ष 50 कंपनियों पर बैंकों का 8.35 लाख करोड़ रुपये का बकाया है और उनमें से गुजरात की तीन कंपनियों रिलायंस (अनिल अंबानी समूह), अडाणी तथा एस्सार पर तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. सिंघवी ने कहा, उनमें से एक ने पिछले महीने सार्वजनिक रुप से घोषणा की थी कि वह अपना दूरसंचार कारोबार बंद करेंगे जिस पर बैंकों का 45,000 करोड रुपये का बकाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version