नौ लाख वरिष्ठ नागरिक यात्रियों ने सब्सिडी छोड़ी, रेलवे के बचे 40 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : सरकार के सब्सिडी खर्च को कम करने के अभियान में रेल से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हो गए हैं. रेलवे की सब्सिडी छोडो योजना के तहत नौ लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने स्वेच्छा से अपनी टिकट सब्सिडी छोड दी है. इससे रेलवे को करीब 40 करोड रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 4:36 PM

नयी दिल्ली : सरकार के सब्सिडी खर्च को कम करने के अभियान में रेल से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हो गए हैं. रेलवे की सब्सिडी छोडो योजना के तहत नौ लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने स्वेच्छा से अपनी टिकट सब्सिडी छोड दी है. इससे रेलवे को करीब 40 करोड रुपये की बचत हुई है. इस योजना को पिछले साल शुरु किया गया था. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके टिकट पर दी जाने वाली कुल छूट का इस्तेमाल करने या छूट की पूरी राशि छोड़ देने का विकल्प दिया गया. इस साल एक नया विकल्प भी उनके लिए जोड़ा गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को अपनी सब्सिडी का 50 प्रतिशत तक छोड़ने की सुविधा दी गयी.

इस योजना को शुरू करने का मकसद वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली 1300 करोड़ रुपये की सब्सिडी के बोझ से रेलवे को राहत दिलाना है. इस प्रकार 22 जुलाई से 22 अक्तूबर 2017 की अवधि में 2.16 लाख पुरुषों और 2.67 लाख महिलाओं ने जहां अपनी पूरी सब्सिडी छोड़ दी. वहीं 2.51 लाख पुरुष और 2.05 लाख महिलाओं ने अपनी 50 प्रतिशत सब्सिडी नहीं इस्तेमाल करने का निर्णय किया है. कुल मिलाकर इन तीन महीनों में 9.39 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी सब्सिडी छोड़ी है. पिछले साल इसी अवधि में कुल 4.68 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी सब्सिडी छोडी थी जिसमें 2.35 लाख पुरुष और 2.33 लाख महिलाएं हैं.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आंकडे दिखाते हैं कि सब्सिडी छोड़ने वालों की संख्या एक साल में दोगुना हो गयी. यह रेलवे के लिए एक अच्छी खबर है. हम सब्सिडी में कटौती करके अपने घाटे को कम करना चाहते हैं. रेलवे यात्रा किराये का लगभग 43प्रतिशत खुद से वहन करता है जो करीब 30,000 करोड़ रुपये सालाना बैठता है. इसमें भी 1600 करोड़ रुपये वह विविध श्रेणियों को यात्रा में छूट के तौर पर देता है. टिकट बिक्री से वह यात्रा किराए का मात्र 57प्रतिशत ही जुटाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version