जीडीपी वृद्धि दर फिर 9 प्रतिशत से ऊंची होनी चाहिए: कौशिक बसु

नयी दिल्ली :विश्व बैंक में पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने आज कहा कि तेल कीमतों में नरमी के बीच भारत की आर्थिक वृद्धि वापस नौ प्रतिशत की राह पर लौटनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने पर निराशा जताई है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 9:21 PM

नयी दिल्ली :विश्व बैंक में पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने आज कहा कि तेल कीमतों में नरमी के बीच भारत की आर्थिक वृद्धि वापस नौ प्रतिशत की राह पर लौटनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने पर निराशा जताई है.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, भारत की वृद्धि दर इस समय 6.3 प्रतिशत है. यह 2005-2008 से यह 9.5 प्रतिशत पर पहुंची थी. संप्रग सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे बासु ने कहा है, अब तेल कीमतें नीची हैं, वृद्धि दर वापस नौ प्रतिशत से उंची होनी चाहिए. इस भारी नरमी का उचित उपचार जरुरी है. उल्लेखनीय है कि जीडीपी वृद्धि दर 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही.

Next Article

Exit mobile version