चार दिन से जारी गिरावट पर विराम, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत

मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार का विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 37 अंक की बढ़त के साथ 32,870 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस का प्रदर्शन बेहतर रहा. कंपनी का शेयर 2.80 प्रतिशत मजबूत हुआ. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 8:34 PM

मुंबई : शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार का विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 37 अंक की बढ़त के साथ 32,870 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस का प्रदर्शन बेहतर रहा. कंपनी का शेयर 2.80 प्रतिशत मजबूत हुआ. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी में सलिल पारेख को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) नियुक्त किये जाने की घोषणा के बाद यह तेजी आयी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा तथा इस सप्ताह होने वाले गुजरात चुनाव से पहले कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव रहा.

कारोबारियों के अनुसार चार दिन के नुकसान के बाद कुछ शेयरों के नीचे आने से निवेशकों ने लिवाली की जिससे बाजार सकारात्मक रहा. तीस शेयरोंवाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 33,008.62 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से इसमें थोड़ी गिरावट आयी. अंत में यह 36.78 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 32,869.72 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 891.50 अंक टूट गया था. पचास शेयरोंवाला एनएसइ निफ्टी भी 5.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 10,127.75 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,179.20 से 10,095.70 अंक के दायरे में रहा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति की मंगलवार से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक से पहले निवेशक सतर्क रहे और शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. आइटी शेयरों में तेजी रही जिसका कारण अनुकूल गतिविधियां हैं. लाभ में रहनेवाले प्रमुख शेयरों में एचयूएल 1.37 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.25 प्रतिशत तथा टाटा मोटर्स 1.06 प्रतिशत प्रमुख हैं. इसके अलावा टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, डा. रेड्डीज, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, अडाणी पोर्ट, एसबीआइ, विप्रो, हीरो मोटो कार्प तथा टीसीएस में भी तेजी रही.

जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकान का शेयर 15 प्रतिशत मजबूत हुआ. कंपनी के इस बयान से शेयर में तेजी आयी कि कैंसर दवा हरसेप्टिन के समरूप उसकी दवा को अमेरिका में स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गयी है. वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि निक्केई 0.49 प्रतिशत की गिरावट आयी. शंघाई कंपोजिट सूचकांक में भी 0.24 प्रतिशत की गिरावट आयी. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट 1.06 प्रतिशत, जबकि पेरिस 0.85 प्रतिशत मजबूत हुए. लंदन का एफटीएसई भी 0.79 प्रतिशत मजबूत हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version