Google Tez के जरिये भी भरा जा सकेगा बिजली-पानी का बिल

गूगल के डिजिटल भुगतान एेप तेज के जरिये अब बिजली, पानी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे बिलों का आॅनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा. गूगल ने इसके लिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल व डिशटीवी सहित 17 कंपनियों से गंठजोड़ किया है. गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फोर इंडिया के तीसरे संस्करण मेंमंगलवारको यह घोषणा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 5:10 PM

गूगल के डिजिटल भुगतान एेप तेज के जरिये अब बिजली, पानी, मोबाइल व इंटरनेट जैसे बिलों का आॅनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा.

गूगल ने इसके लिए टाटा पावर, एयरटेल एमटीएनएल व डिशटीवी सहित 17 कंपनियों से गंठजोड़ किया है.

गूगल ने अपने सालाना कार्यक्रम गूगल फोर इंडिया के तीसरे संस्करण मेंमंगलवारको यह घोषणा की.

गूगल के उपाध्यक्ष सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि तेज में बिलों के भुगतान की सुविधा आने वाले कुछ सप्ताह में शुरू कर दी जायेगी.

कंपनी ने तेज एेप इसी साल 18 सितंबर को पेश किया था और उसका कहना है कि यूपीआई आधारित इस एेप के उपयोक्ताओं की संख्या 1.2 करोड़ से अधिक हो गयी है. देश में तेज के जरिये 14 करोड़ से ज्यादा लेनदेन हो चुके हैं.

सेनगुप्ता ने कहा कि टाटा पावर, एयरटेल, एमटीएनएल, डिशटीवी सहित 70 से अधिक कंपनियों की सेवाओं के बिलों का भुगतान गूगल तेज के जरिये किया जा सकेगा. कंपनी तेज में इस फीचर को अगले महीने क्रमिक आधार पर जोड़ेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version