2021 तक इतनी हो जायेगी भारत में मोबाइल डेटा की खपत…!
मोबाइलऔर इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के बीच गूगल का मानना है कि अगले चार साल में भारत में औसत मोबाइल डेटा खपत लगभग तीन गुना होकर 11जीबी प्रति माह प्रति उपयोक्ता हो जायेगी. गूगल इंडिया के प्रमुख राजन आनंदन ने यह बात कहीहै. उन्होंने कहा, भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 44 करोड़ से अधिक […]
मोबाइलऔर इंटरनेट के बढ़ते प्रचलन के बीच गूगल का मानना है कि अगले चार साल में भारत में औसत मोबाइल डेटा खपत लगभग तीन गुना होकर 11जीबी प्रति माह प्रति उपयोक्ता हो जायेगी.
गूगल इंडिया के प्रमुख राजन आनंदन ने यह बात कहीहै. उन्होंने कहा, भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 44 करोड़ से अधिक है. इनमें से 33 करोड़ उपयोक्ता स्मार्टफोन के जरिये इंटरनेट का उपयोग करते हैं.
फिलहाल भारत में एक औसत मोबाइल उपयोक्ता हर महीने चार जीबी डेटा इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा कि यह खपत अगले चार साल में बढ़ कर 11 जीबी प्रति माह होने का अनुमान है.
उन्होंने कहा कि डेटा खपत में बढ़ोतरी के बावजूद जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा इंटरनेट से दूर है और गूगल ऐसे लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए काम करेगी.
गूगल के इस कार्यक्रम में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि गूगल अगर एक अरब भारतीयों के लिए कोई समाधान पेश करती है, तो एक तरह से वह दुनिया भर के सात अरब लोगों के लिए समाधान ला सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.