अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 6 पैसे गिरा
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में विदेशी मुद्रा निकासी बढ़ने और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिर कर 64.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा के लिए मांग बढ़ने से भी […]
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में विदेशी मुद्रा निकासी बढ़ने और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे गिर कर 64.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा के लिए मांग बढ़ने से भी रुपया में गिरावट का रुख रहा लेकिन अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपया की गिरावट सीमित रही.
कल रुपया डॉलर के मुकाबले लगभग स्थिर रह कर 64.38 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस दौरान, आज शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 100.07 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिर कर 32,702.37 अंक पर खुला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.