14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI की मौद्रिक समीक्षा के बाद 205 अंक टूटकर सेंसेक्स हुआ धराशायी

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) की आेर से द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुुधवार को 205 अंक टूटकर 32,597.18 अंक पर आ गया. केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को छह फीसदी पर बरकरार रखा है, लेकिन मुद्रास्फीति के अनुमान को […]

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) की आेर से द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुुधवार को 205 अंक टूटकर 32,597.18 अंक पर आ गया. केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को छह फीसदी पर बरकरार रखा है, लेकिन मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाया है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुआई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शेष वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 4.3 से 4.7 फीसदी कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स 31,233 अंक की नयी उंचाई पर, निफ्टी 9,638 पर

केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 205.26 अंक या 0.63 फीसदी के नुकसान से 32,597.18 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 32,565.16 अंक के निचले स्तर तक आया. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 10,033.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 74.15 अंक या 0.73 फीसदी के नुकसान से 10,044.10 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में यह 10,104.20 अंक के उच्चस्तर तक गया.

केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 फीसदी पर कायम रखा है. ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील शेयर नुकसान में रहे. बैंकिंग वर्ग का सूचकांक 1.23 फीसदी टूट गया. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक आॅफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक के शेयर 2.27 फीसदी तक टूट गये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें