सीबीआइ चार्जशीट के आइआरबी इन्फ्रा के शेयर 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे
मुंबई : इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी आइआरबी के शेयर आज सात प्रतिशत तक गिर कर 195 रुपये पर पहुंच गये. 30 दिसंबर 2016 के बाद कंपनी के शेयर की एक सबसे कम कीमत है. कंपनी के शेयर में आज गिरावट इसके एक बड़े अधिकारी के खिलाफ बुधवार को सीबीआइ द्वारा चार्जशीट दायर किये जाने […]
मुंबई : इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी आइआरबी के शेयर आज सात प्रतिशत तक गिर कर 195 रुपये पर पहुंच गये. 30 दिसंबर 2016 के बाद कंपनी के शेयर की एक सबसे कम कीमत है. कंपनी के शेयर में आज गिरावट इसके एक बड़े अधिकारी के खिलाफ बुधवार को सीबीआइ द्वारा चार्जशीट दायर किये जाने के कारण आयी. सीबीआइ ने बुधवार को आइआरबी के अफसर सहित अन्य लोगों पर पुणे की एक अदालत में चार्जशीट दायर की. यह मामला सब्सिडी के आधार पर एक सरकारी जमीन खरीदने का है.
सतीश शेट्टी ने इस मामले में आरटीआइ से दस्तावेज जुटाये थे और उन्होंने आइआरबी के चेयरमैन व एमडी वीरेंद्र माहिस्कर के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था. यह जमीन पुणे के मेवल तहसील में खरीदी गयी थी. इस खबर के कारण इस कंपनी के शेयरों में आज गिरावट आयी. इस साल के तीन मई को इस कंपनी के शेयर 272 रुपये मूल्य के साथ 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गये थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.