Online के बाद अब Offline कारोबार बढ़ाने पर है Xiaomi की नजर
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया ने कहा है कि वह देश के ऑफलाइन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. शाओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन बिक्री) रघु रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा करीब 80 प्रतिशत कारोबार मोबाइल फोनों की ऑनलाइन बिक्री से होता है. लेकिन अब हम अपने कारोबार […]
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इंडिया ने कहा है कि वह देश के ऑफलाइन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है.
शाओमी इंडिया के प्रमुख (ऑनलाइन बिक्री) रघु रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारा करीब 80 प्रतिशत कारोबार मोबाइल फोनों की ऑनलाइन बिक्री से होता है. लेकिन अब हम अपने कारोबार में इजाफे के लिए ऑफलाइन बाजार में पैठ बढ़ाना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि शाओमी इंडिया आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग शहरों में अपने एक्सक्लूसिव स्टोर्स और अन्य ख्रुदरा बिक्री केंद्रों की संख्या बढ़ायेगी.
मीडिया से बातचीत से पहले, रेड्डी ने शाओमी इंडिया के 4,999 रुपये की कीमत वाले नये फोन रेडमी 5ए को बाजार में पेश करने की घोषणा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.