गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा 2013-17 के दौरान सबसे तेज वृद्धि करने वाले राज्य : क्रिसिल
नयी दिल्ली : गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा पिछले चार वित्त वर्षों में सबसे तेजी से प्रगति करने वाले राज्य रहे हैं. जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश और केरल तीन सबसे कम प्रगति करने वाले राज्य रहे हैं. क्रिसिल की एक रपट में यह बात सामने आयी है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने स्टेट्स ऑफ ग्रोथ शीर्षक से […]
नयी दिल्ली : गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा पिछले चार वित्त वर्षों में सबसे तेजी से प्रगति करने वाले राज्य रहे हैं. जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश और केरल तीन सबसे कम प्रगति करने वाले राज्य रहे हैं. क्रिसिल की एक रपट में यह बात सामने आयी है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने स्टेट्स ऑफ ग्रोथ शीर्षक से जारी की रपट में कहा कि राज्य स्तरीय प्रदर्शन में बहुत भिन्नता है.
राज्यों का प्रदर्शन वृद्धि, मुद्रास्फीति और राजकोषीय स्वास्थ्य जैसे मानकों पर आंका गया है. रपट के अनुसार, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा वित्त वर्ष 2013 से 17 के बीच सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले राज्य रहे हैं जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश और केरल सबसे निचले पायदान पर है. इसमें निर्माण और विनिर्माण में गुजरात शीर्ष पर रहा है जबकि विनिर्माण एवं व्यापार, परिवहन और संचार सेवाओं में छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा शीर्ष में से एक रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.