बाजार में धूम, बैंकिंग, ऑटो व मेटर शेयरों में लिवाली से 200 अंक उछला सेंसेक्‍स, निफ्टी 10229 अंक के पार

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 200 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 63 अंकों की तेजी के साथ 10229 के स्‍तर को पार करने में सफल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 10:03 AM

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स आज शुरुआती कारोबार में 200 से ज्‍यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 63 अंकों की तेजी के साथ 10229 के स्‍तर को पार करने में सफल रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है.

गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 352 अंक चढ़कर 32,949.21 अंक पर बंद हुआ. बैंक, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार को 10,100 अंक के स्तर को पार कर गया. सेंसेक्स पूरे दिन सकारात्मक रुख में रहा. इसने 32,992.21 अंक का उच्चस्तर भी छुआ. अंत में सेंसेक्स 352.03 अंक या 1.08 प्रतिशत के लाभ से 32,949.21 अंक पर बंद हुआ.

एक नवंबर के बाद सेंसेक्स में यह एक दिन की सबसे अधिक बढ़त है. उस दिन सेंसेक्स 387.14 अंक चढ़ा था. 30 नवंबर के बाद यह सेंसेक्स का सबसे ऊंचा बंद स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,149.35 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स कल 205 अंक टूटा था. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती न करने और मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाने से बाजार में गिरावट आयी थी.

आज की बात करें तो बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है. बैंक निफ्टी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 25,211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 200 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 33,149 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 10,227 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर, हिंडाल्को, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक और अदानी पोर्ट्स 2.1-1.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा, एनटीपीसी, एचपीसीएल, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, ल्युपिन और टाटा स्टील 1.3-0.25 फीसदी तक गिरे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version