मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने शुक्रवार को कहा कि अब हमें राजकोषीय घाटे की रट से आगे निकल जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे का लक्ष्य पाने के लिए बार-बार बात करने के बजाय किसी सरकार के कामकाज की समीक्षा उसकी आर्थिक नीतियों के नतीजों से होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : राजकोषीय घाटा बढ़ा, बाजार में आयी बड़ी गिरावट, अब जीडीपी के आंकड़ों पर टिकी नजर
रिजर्व बैंक प्रवर्तित आईजीआईडीआर की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जालान ने कहा कि हमें सभी में राजकोषीय नीतियों के लक्ष्य को लेकर रट रहती है कि यह कितना होना चाहिए, ऐसा क्यों होना चाहिए और वृद्धि तथा मुद्रास्फीति के बीच क्या होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप खुद से पूछे कि यह सकल घरेलू उत्पाद का 3.2 फीसदी है या 3.4 फीसदी, इससे कोई फर्क पड़ता है. क्या इससे देश के लोगों को कोई फर्क पड़ता है.
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 3.2 फीसदी रखा है. राजस्व संग्रहण अच्छा नहीं रहने की वजह से इस साल इसके हासिल होने को लेकर गंभीर चिंता जतायी जा रही है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन के बाद कई क्षेत्रों पर असर हुआ है. राजकोषीय घाटा राजस्व खर्च और राजस्व प्राप्तियों का अंतर होता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.