गुजरात चुनाव में भाजपा की बढ़त की आस में सेंसेक्स 301 अंक उछला

मुंबई : वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को एक बार फिर 33,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया. एफएमसीजी खंड के शेयर सबसे अधिक चमक में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 6:07 PM

मुंबई : वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को एक बार फिर 33,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया. एफएमसीजी खंड के शेयर सबसे अधिक चमक में रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली समर्थन के चलते लगभग एक फीसदी चढ़ा. कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच जनमत सर्वेक्षणों में आगामी गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलने के संकेतों से बाजार को बल मिला.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स नये रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी 9600 अंक के पार

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 33,034.20 अंक पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान 33,285.68 अंक की उंचाई छूने के बाद यह 33,250.30 अंक पर बंद हुआ, जो गुरुवार की तुलना में 301.09 अंक की बढ़ोतरी दिखाता है. निवेशकों के लिवाली समर्थन के चलते बीते दिनों सेंसेक्स 352.03 अंक चढ़ा था. इसी तरह निफ्टी 98.95 अंक चढ़कर 10,265.65 अंक पर बंद हुआ. यह कारोबार के दौरान 10,270.85 और 10,195.25 अंक के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 417.36 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी में 143.85 अंक की तेजी आयी.

कारोबारियों का कहना है कि चीन और अमेरिका से आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच एशियाई व यूरोप के बाजारों में तेजी देखने को मिली।बीएनपी परिबा म्युचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक कृतिकाराज लक्ष्मणन ने कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनावों में भाजपा को बढ़त मिलने की उम्मीदों से भारतीय बाजारों को बल मिला. इन चुनाव परिणामों से 2019 में आम चुनावों की जमीन तैयार होनी है. प्रशासन के स्तर पर स्थिरता बाजार धारणा के लिए सकारात्मक संकेत है.

लिवाली समर्थन के चलते आईटीसी का शेयर 3.44 अंक चढ़ा, जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में 2.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इसी तरह सन फार्मा, एचयूएल, सिप्ला, ओएनजीसी, मारुति-सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी व टाटा स्टील का शेयर 2.21 फीसदी तक चढ़ा. वहीं, हीरो मोटोकार्प, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एशियन पेंट्स व डा रेड्डीज का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version