कच्चे तेल के दाम बढ़ने की फिक्र में 228 अंक गिरा सेंसेक्स, महंगार्इ दर पर टिकी है नजर
मुंबई : शेयर बाजार में जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने की चिंता को लेकर बिकवाली चलने से सेंसेक्स 228 अंक गिरकर 33,227.99 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले भी बाजार में सतर्कता का रुख रहा. शेयर […]
मुंबई : शेयर बाजार में जारी तेजी पर मंगलवार को ब्रेक लग गया. विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने की चिंता को लेकर बिकवाली चलने से सेंसेक्स 228 अंक गिरकर 33,227.99 अंक पर बंद हुआ. मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले भी बाजार में सतर्कता का रुख रहा. शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से बाजार तेजी पर मंगलवार को निवेशकों की बिकवाली से ब्रेक लग गया.
इसे भी पढ़ेंः सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9,500 के पार
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर 227.80 अंक यानी 0.68 फीसदी गिरकर 33,227.99 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्स 858.61 अंक चढ़ा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक भी 82.10 अंक यानी 0.80 फीसदी गिरकर 10,300 अंक से नीचे 10,240.15 अंक पर बंद हुआ.
सउदी अरब ने जनवरी से एशियाई देशों को भेजे जाने वाले कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती करने का फैसला किया है. इससे कच्चे तेल के दाम बढ़ने को लेकर चिंता बढ़ी है. कच्चे तेल के मामले में भारत काफी कुछ आयात पर निर्भर है. बाजार में रीयल्टी, बिजली और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली से गिरावट रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.