Life Insurance कंपनियों का पहला प्रीमियम नवंबर में छह फीसदी बढ़कर 16,995 करोड़ रुपये हुआ
नयी दिल्ली : जीवन बीमा कंपनियों के पहले साल का प्रीमियम नवंबर महीने में 5.8 फीसदी बढ़कर 16,994.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीमा नियामक इरडा के आंकड़ों में यह बात सामने आयी. पिछले साल के इसी महीने एक सार्वजनिक समेत कुल 24 जीवन बीमा कंपनियों को पहले साल के प्रीमियम के रूप में 16,061.40 […]
नयी दिल्ली : जीवन बीमा कंपनियों के पहले साल का प्रीमियम नवंबर महीने में 5.8 फीसदी बढ़कर 16,994.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बीमा नियामक इरडा के आंकड़ों में यह बात सामने आयी. पिछले साल के इसी महीने एक सार्वजनिक समेत कुल 24 जीवन बीमा कंपनियों को पहले साल के प्रीमियम के रूप में 16,061.40 करोड़ रुपये मिला था.
इसे भी पढ़ेंः बीमा प्रीमियम पर भी महंगाई की मार
आंकड़ों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया प्रीमियम आलोच्य माह के दौरान 1.5 फीसदी गिरकर 12,336.53 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान सभी निजी कंपनियों का सामूहिक प्रीमियम 32 फीसदी बढ़कर 3,533.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
प्रमुख निजी जीवन बीमा कंपनियों में एसबीआई लाइफ का नया प्रीमियम 20.6 फीसदी बढ़कर 880.99 करोड़ रुपये, एचडीएफसी लाइफ स्टैंडर्ड का 64 फीसदी बढ़कर 854.47 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का नया प्रीमियम 5.8 फीसदी अधिक होकर 783.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अन्य जीवन बीमा कंपनियों में पहले साल के प्रीमियम के तौर पर मैक्स लाइफ को 330.50 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचुअल फंड को 215.76 करोड़ रुपये, पीएनबी मेट लाइफ को 116.66 करोड़ रुपये और इंडिया फर्स्ट लाइफ को 129 करोड़ रुपये मिले.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.