एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 90 प्रतिशत कार खरीद डिजिटल प्रभावित होती है जहां अधिकांशखरीदार खरीद से पहले आॅनलाइन खोजबीन करते हैं या वाहन का वीडियो आदि देखते हैं.
गूगल इंडिया-केंतार टीएनएस के अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है. इसके अनुसार यह संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक है. 2016 में यह आंकड़ा लगभग 75 प्रतिशत था.
रिपोर्ट के अनुसार, वाहन खरीदारों ने तीन प्रमुख डिजिटल व्यवहार दर्शाये हैं. इनमें से 96 प्रतिशत ने कहा कि वे आॅनलाइन खोजबीन करते हैं, 80 प्रतिशत के अनुसार वे पहले आॅनलाइन वीडियो देखते हैं जबकि 88 प्रतिशत के अनुसार वे अपने स्मार्टफोन पर पड़ताल को वरीयता देते हैं.
गूगल इंडिया के उद्योग निदेशक विकास अग्निहोत्री ने कहा, भारत में चौपहिया उद्योग के लिए आॅनलाइन वीडियो सबसे बड़े परिवर्तन के रूप में सामने आया है जिसमें खुद ही 225 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गयी है.
इसके अनुसार कार विनिर्माता अब आॅफलाइन बिक्री पर आॅनलाइन के अवसर के वास्तविक असर का आकलन कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.