23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्जिट पोल के आंकड़े आने से पहले निवेशकों में उत्साह, लिवाली समर्थन से शेयर बाजारों में तेजी

मुंबई : गुजरात चुनावों के एक्जिट पोल के संभावित परिणामों को लेकर निवेशकों में उत्सुकता के बीच देर से की गयी लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 194 अंक चढ़ कर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 10,250 अंक से ऊपर बंद हुआ. स्टेंडर्ड चार्टर्ड ने एक अनुसंधान रपट में […]

मुंबई : गुजरात चुनावों के एक्जिट पोल के संभावित परिणामों को लेकर निवेशकों में उत्सुकता के बीच देर से की गयी लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवारको 194 अंक चढ़ कर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 10,250 अंक से ऊपर बंद हुआ.

स्टेंडर्ड चार्टर्ड ने एक अनुसंधान रपट में कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर सुधार की रहा पर है और अगली कुछ तिमाहियों में इसकी वृद्धि दर सात प्रतिशत हो जायेगी, लेकिन इसके 7.5 प्रतिशत या इससे उपर जाने में अभी कुछ साल लग सकते हैं. संस्थान ने 2018 के लिए आर्थिक परिदृश्य रपट में कहा है कि जहां तक जीडीपी वृद्धि का सवाल है तो बुरा दौर पीछे छूट चुका है. संस्थान ने 2017 18 के लिए वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत व उसके बाद 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

बीएसइ के तीस शेयर आधारित सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में गिरावट आयी. हालांकि, आखिरी एक घंटे में यह 33,321.52 अंक तक चढ़ा और अंतत: 193.66 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 33,246.70 अंक पर बंद हुआ. नरम आर्थिक आंकड़ों तथा एडीबी द्वारा भारत के लिए अर्थिक वृद्धि अनुमान को कम किये जाने के बीच बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 402.75 अंक टूटा था. एनएसइ का निफ्टी 59.15 अंक चढ़ कर 10,252.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,276.10 और 10,141.55 अंक के दायरे में रहा. कारोबारियों का कहना है कि थोक मुद्रास्फीति में तेजी से निवेशकों ने और सतर्क रुख अपना लिया. थोक मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़ कर 3.93 प्रतिशत हो गयी. यूएस फेड की चेयर जेनेट येलेनने ब्याज दर को बढ़ा कर 1.25 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत के दायरे में करने की घोषणा की है.

जियोजित फिनांशल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिक आनंद जेम्स ने कहा कि बाजार की गुजरात विधान सभा चुनावों के परिणाम के साथ-साथ संसद के शीतकालीन सत्र पर निगाह है. लिवाली समर्थन से डाॅ रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक 2.34 प्रतिशत चढ़ा. इसी तरह सिप्ला, आइटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प, एक्सिस बैंक, लूपिन व कोटक बैंक का शेयर भी चढ़ कर बंद हुए. बिकवाली के चलते टीसीएस, सन फार्मा, पावर ग्रिड तथा एलएंडटी का शेयर टूटा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें