लावा का नया 3G टैबलेट, दाम काफी कम

नयी दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी लावा ने 3जी कॉलिंग टैबलेट, आइवरीएस आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. सात इंच ड्यूल सिम वाला यह टैबलेट मीडियाटेक के 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर पर आधारित है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2.2 जेलीबीन है. इसमें 1जीबी रैम तथा 4जीबी मेमोरी है जिसे बढ़ाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 11:50 AM

नयी दिल्ली : घरेलू हैंडसेट कंपनी लावा ने 3जी कॉलिंग टैबलेट, आइवरीएस आज बाजार में पेश किया जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. सात इंच ड्यूल सिम वाला यह टैबलेट मीडियाटेक के 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर पर आधारित है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2.2 जेलीबीन है. इसमें 1जीबी रैम तथा 4जीबी मेमोरी है जिसे बढ़ाया जा सकता है.

लावा इंटरनेशनल के सह संस्थापक एसएन राय ने बताया कि आइवरीएस टैबलेट में ओपरा, हंगामा म्यूजिक एप, वट्सएप, पेटीएम जैसे कई फीचर पहले से ही हैं. कंपनी का कहना है कि उसने यह टैबलेट युवाओं तथा कामकाजी युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version