नयी दिल्ली : रेलवे ने पांच वर्षो में 38,000 किलो मीटर मार्ग के विद्युतीकरण की एक योजना तैयार की है. रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. मौजूदा समय में कुल रेल ट्रैक के केवल 42 प्रतिशत नेटवर्क का ही विद्युतीकरण किया जा सका है. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2017-18 में 4,000 किमी मार्ग के विद्युतीकरण का लक्ष्य रेलवे ने निर्धारित किया था जबकि अगले वित्तवर्ष में 6,000 किमी रेलमार्ग के विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है. वर्ष 2019-20 में 7,000 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जायेगा जबकि वर्ष 2020-21 में और उसके अगले वित्तवर्ष में 10,500 – 10,500 किमी मार्ग का विद्युतीकरण किया जायेगा. रेलमार्गो के विद्युतीकरण के लिए पहचान किये गये मार्गो में 1,991 किमी का सर्वाधिक रेलमार्ग राजस्थान में है जिसके बाद असम में 1,448 किमी मार्ग, उत्तर प्रदेश में 1,308 किमी मार्ग और गुजरात में 1,088 किमी मार्ग शामिल है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.