बिल्डरों की फंसी संपत्तियों को 1600 करोड़ में खरीदेगी श्रीराम प्रॉपर्टीज

चेन्नई : श्रीराम समूह की रियल एस्टेट इकाई श्रीराम प्रॉपर्टीज अपनी विस्तार योजना के तहत अन्य बिल्डरों की फंसी संपत्तियों को खरीदने का विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी की ओर से करीब 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी गयी है. श्रीराम प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एम मुरली ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 6:38 PM

चेन्नई : श्रीराम समूह की रियल एस्टेट इकाई श्रीराम प्रॉपर्टीज अपनी विस्तार योजना के तहत अन्य बिल्डरों की फंसी संपत्तियों को खरीदने का विचार कर रही है. इसके लिए कंपनी की ओर से करीब 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनायी गयी है. श्रीराम प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एम मुरली ने कहा कि कंपनी चेन्नई और बेंगलुरु में आवासीय संपत्तियों और विशेष रूप से वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी.

इसे भी पढ़ें : रीयल इस्टेट की गंदगी साफ करने आया ‘रेरा’, बिल्डरों की ‘बदमाशियों’ पर लगेगी रोक, समय पर मकान न देने पर जाना होगा जेल

उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. शेष 500-600 करोड़ रुपये व्यावसायिक संपत्तियों में लगाया जायेगा. रीयल एस्टेट क्षेत्र में मांग और आपूर्ति के बीच भारी अंतर बताते हुए मुरली ने कहा कि अगले दो साल में जमीन की कीमतें बढ़ने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि कंपनी बिल्डरों की फंसी संपत्तियों या फिर अधूरी परियोजनाओं को अपने हाथ में लेगी. वर्तमान में फंसी संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए बातचीत हुई थी.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने चेन्नई, बेंगलूरु, हैदराबाद, कोलकाता, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं पर काम किया है और अब कंपनी चेन्नई और बेंगलुरु में नयी परियोजनाओं पर अधिक ध्यान देगी. मुरली ने बताया कि कंपनी 1.80 करोड़ वर्ग फुट परियोजनाओं को पूरा कर चुकी है और वर्तमान में 2 करोड़ वर्ग फुट की परियोजनाएं निर्माण के विभिन्न चरणों में है. हम अगले दो साल में अपने जमीन पोर्टफोलियो को बढ़ाकर 6 करोड़ वर्ग फुट करना चाहते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version