14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात आैर हिमाचल में भाजपा की जीत से शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 138 अंकों की बढ़त के साथ बंद

मुंबर्इः गुजरात आैर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की जीत मिलने की खुशी में घरेलू शेयर बाजारों में खूब पटाखे फूटे. बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंक की तेजी के साथ 33,601 आैर निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 10,388 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसर्इ […]

मुंबर्इः गुजरात आैर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की जीत मिलने की खुशी में घरेलू शेयर बाजारों में खूब पटाखे फूटे. बंबर्इ स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंक की तेजी के साथ 33,601 आैर निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 10,388 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसर्इ में मिडकैप सूचकांक 0.84 फीसदी आैर स्माॅलकैप सूचकांक 0.21 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव मैदान में हैं 397 करोड़पति, जानें कुछ खास बातें

घरेलू शेयर बाजारों में रियल एस्टेट सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं. बैंक (0.61 फीसद), ऑटो (1.23 फीसद), वित्तीय सेवा (0.57 फीसद), एफएमसीजी (0.09 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (1.66 फीसद) और फार्मा (1.43 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को जीत मिलने के रूझान के बीच कारोबार करने वाली तमाम कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है. अदानीपोर्ट 2.75 फीसदी की तेजी का साथ 413 के स्तर पर, अदानी ट्रांसमिशन 2.50 फीसदी की बढ़त के साथ 208 के स्तर पर, जीएमडीसी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 162 के स्तर पर, अरविंद 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 437 के स्तर पर, टॉरेंट फार्मा 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 1361 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं.

वहीं, डिशमैन कारबोनेज 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 295 के स्तर पर, कैडिला हेल्थकेयर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 417 के स्तर पर, गुजरात गैस 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 831 के स्तर पर और सिंटैक्स प्लास्टिक 2.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 72.75 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें