Loading election data...

बाजार में बहार, 33,956 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी 10,494 अंक पर

मुंबई : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के और सुधार करने की उम्मीद से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गये. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119.57 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर नया सर्वकालिक उच्च स्तर 33,956.31 अंक पर खुला. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 11:08 AM

मुंबई : ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के और सुधार करने की उम्मीद से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार नयी ऊंचाई पर पहुंच गये. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 119.57 अंक यानी 0.35 प्रतिशत चढ़कर नया सर्वकालिक उच्च स्तर 33,956.31 अंक पर खुला. पिछले चार कारोबारी दिवस में यह 783.70 अंक मजबूत हो चुका है. इससे पहले सेंसेक्स ने सात नवंबर को 33,865.95 अंक पर पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 31.25 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी लेकर 10,495.45 नये सर्वकालिक उच्च स्तर 10,494.45 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले इसका सर्वकालिक उच्च स्तर 10,490.45 अंक था जो इसने छह नवंबर को हासिल किया था.

अमेरिका में कर कटौती से संबंधित विधेयक पर अंतिम निर्णय के निर्णायक दौर में पहुंच जाने से एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा. बीएसई के समूहों में ऑटो, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.08 प्रतिशत तक की तेजी में रहे. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत से भी बाजार की धारणा सकारात्मक रही. डॉलर के मुकाबले रुपये की तेजी से भी इसे समर्थन मिला.

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और विप्रो के शेयर दो प्रतिशत तक की बढ़त में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version