13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारुति सुजूकी जारी रखेगा छूट

नयी दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए छूट को जारी रखने का फैसला किया है. मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने यहां कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कहा, ‘हमने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में वाहनों पर औसतन 17,500 रुपये की रियायत दी है. बाजार की स्थिति में […]

नयी दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजूकी ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए छूट को जारी रखने का फैसला किया है. मुख्य वित्त अधिकारी अजय सेठ ने यहां कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए कहा, ‘हमने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में वाहनों पर औसतन 17,500 रुपये की रियायत दी है. बाजार की स्थिति में सुधार तक यह छूट जारी रहेगी.

छोटी कारों पर उत्पाद शुल्क की दरें 12 से घटाकर 8 फीसदी किए जाने के बावजूद बाजार रफ्तार नहीं पकड़ सका है. वहीं मध्यम आकार की कारों के लिए उत्पाद शुल्क की दरों को 24 से घटाकर 20 फीसदी किया गया है. इसके अलावा बड़ी कारों पर उत्पाद शुल्क 27 से घटाकर 24 फीसदी किया गया है. सेठ ने कहा, ‘ग्राहकों की तरफ से पूछताछ हो है। लेकिन यह पूछताछ बिक्री में नहीं बदल रही है. हमें उम्मीद है कि जब अर्थव्यवस्था में सुधार होगा, यह पूछताछ बिक्री में बदलेगी.’ फरवरी में पेश अंतरिम बजट में उत्पाद शुल्क में कटौती कंपनी पर उलटी पड़ी है. जनवरी-मार्च की अवधि में कंपनी को इस कटौती की वजह से डीलरों को 143 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है.

फरवरी में उत्पाद शुल्क की कटौती की घोषणा के बाद मारुति ने अपने वाहनों के दाम 8,502 से 30,984 रुपये तक घटाए थे. यह पूछे जाने पर क्या मारुति भी होंडा कार्स इंडिया या महिंद्रा की तर्ज पर इस महीने दाम बढ़ाएगी, सेठ ने कहा, ‘कमजोर बाजार में दाम बढ़ाने का सवाल कहां पैदा होता है. बाजार धारणा जब तक नहीं बदलेगी, हमारी कीमतों में बढ़ोतरी की कोई योजना नहीं है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें