वर्ष 2015-16 में करोड़पतियों की संख्या 23.5 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन आय घट गयी

नयी दिल्ली: कर निर्धारण वर्ष 2015-16 में ऐसे आयकरदाताओं की संख्या में 23.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जिन्होंने अपनी कर रिटर्न में एक करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की घोषणा की. हालांकि, करोड़पतियों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन इससे पिछले साल की तुलना में उनकी कुल आमदनी में 50,889 करोड़ रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 4:49 PM

नयी दिल्ली: कर निर्धारण वर्ष 2015-16 में ऐसे आयकरदाताओं की संख्या में 23.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जिन्होंने अपनी कर रिटर्न में एक करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की घोषणा की. हालांकि, करोड़पतियों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन इससे पिछले साल की तुलना में उनकी कुल आमदनी में 50,889 करोड़ रुपये की कमीआयी है. आयकर विभाग ने आज निर्धारण वर्ष 2015-16 (एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015) के आंकड़े जारी किए. इससे पता चलता है कि 59,830 लोगों ने अपनी आय को वर्ष के दौरान एक करोड़ रुपये से अधिक बताया है. इन लोगों की कुल आमदनी 1.54 लाख करोड़ रुपये रही.

इससे पहले निर्धारण वर्ष 2014-15 में एक करोड़ रुपये से अधिक की आय वाले लोगों की संख्या 48,417 रही. हालांकि, इन लोगों की कुल आय अधिक यानी 2.05 लाख करोड़ रुपये रही थी. देश में 1.20 अरब नागरिकों में से निर्धारण वर्ष 2015-16 के दौरान 4.07 करोड़ ने आयकर रिटर्न भरा जिसमें से 82 लाख लोग ऐसे रहे जिनकी आमदनी शून्य या 2.5 लाख रुपये से कम थी. इससे पिछले निर्धारण वर्ष 2014-15 में कुल 3.65 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भरा. इनमें से 1.37 करोड़ लोगों की आय शून्य से 2.5 लाख रुपये अथवा उससे कम रही. निर्धारण वर्ष 2015-16 में सभी व्यक्तिगत आयकर दाताओं की सामूहिक आय 21.27 लाख करोड़ रुपये रही. इससे पिछले वर्ष में यह 18.41 लाख करोड़ रुपये रही थी. आकलन वर्ष 2015-16 में सबसे अधिक 1.33 करोड़ लोग 2.5 से 3.5 लाख रुपये की वार्षिक आय के दायरे में थे. इस साल के दौरान 55,331 लोग ऐसे थे जिनकी आय एक से पांच करोड़ रुपये के बीच रही. इसके साथ ही 3,020 लोग ऐसे थे जिनकी आय पांच से दस करोड़ रुपये थी. इससे आगे 1,156 लोग ऐसे थे जिनकी वार्षिक आय 10 से 25 करोड़ रुपये थी.

निर्धारण वर्ष 2015-16 में सिर्फ एक व्यक्ति ऐसा था जिसकी आय 500 करोड़ रुपये से अधिक रही. इस व्यक्ति ने वर्ष केलिए 721 करोड़ रुपये की आय घोषित की. इससे पिछले साल इस श्रेणी में सात लोग शामिल थे, जिनकी सामूहिक आय 85,183 करोड़ रुपये थी. इसी तरह 100 से 500 करोड़ रुपये की आय की श्रेणी वाले व्यक्तिगत आयकरदाताओं की संख्या 31 पर पहुंच गयी. इनकी सामूहिक आय 4,175 करोड़ रुपये रही. इससे पिछले साल ऐसे लोगों की संख्या 17 थी और उनकी कुल आय 2,761 करोड़ रुपये थी. निर्धारण वर्ष 2015-16 में व्यक्तिगत आयकर दाताओं सहित कुल 4.35 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. इन लोगों ने कुल 33.62 लाख करोड़रुपये की आय की घोषणा की. इससे पिछले साल 3.91 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया और उनकी कुल घोषित आय 26.93 लाख करोड़ रुपये रही. कंपनियों की ओर से कुल 7.19 लाख रिटर्न दाखिल किए गए और उनकी कुल घोषित आय 10.71 लाख करोड़ रुपये रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version