19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर में जबर्दस्त उछाल, 45 फीसदी तक चढ़े R-Com के शेयर

मुंबई : बुधवार को शेयर बाजार में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) की कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (आर-कॉम) के शेयरों में 45 फीसदी तक उछाल आया है. बुधवार को कारोबार के दौरान आर-कॉम के शेयर 18.51 के उपरी स्तर को छुआ है. अनिल अंबानी की […]

मुंबई : बुधवार को शेयर बाजार में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) की कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (आर-कॉम) के शेयरों में 45 फीसदी तक उछाल आया है. बुधवार को कारोबार के दौरान आर-कॉम के शेयर 18.51 के उपरी स्तर को छुआ है.

अनिल अंबानी की कंपनी आर-कॉम के अलावे इस ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. रिलायंस नवल एंड इंजीनीयिरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) के शेयरों में 14.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी. इस तेजी के साथ कंपनी के शेयर 40.70 का ऊपरी स्तर भी छुआ. इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल (आर-कैप) के शेयर में लगभग 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

आपको बता दें कि रिलायंस पावर (आर-पॉवर) के शेयरों ने 9.32 फीसदी के उछाल के साथ 40.45 का ऊपरी स्तर छुआ, जबकि रिलायंस इंफ्रा के शेयर ने 8.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 479.45 के ऊपरी स्तर को छुआ.

आपको बता दें कि चीन के एक बैंक ने पिछले महीनें अनिल अंबानी के खिलाफ कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर की थी. चाइना डेवलपमेंट बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन को 1.78 अरब डॉलर का कर्ज दिया था. बैंक ने कंपनी द्वारा कर्ज भुगतान में चूक करने के बाद आरकॉम के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के मुंबई पीठ में मामला दर्ज कराया.

रिलायंस कम्यूनिकेशन ने घाटे के कारण 2जी मोबाइल सर्विस बंद कर दी है, हालांकि कंपनी की 3जी और 4जी सर्विस चालू रखी है. बताया जा रहा है कि आरकॉम की 3जी और 4जी सर्विस मुनाफे में है. रिलायंस टेलीकॉम के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने अपने एक बयान में कहा था, ‘हम एक स्थिति में हैं कि हमें वायरलेस बिजनेस को बंद करना पड़ रहा है. हम वायरलेस सर्विस को 30 दिनों से ज्यादा चालू नहीं रख सकते हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें