शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स में 160 से अधिक अंकों की तेजी, निफ्टी 10,481 पर

मुंबई : वैश्विक संकेतों को चुनिंदा शेयरों में लिवाली से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10460 के आंकड़े को पार कर गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 10:54 AM

मुंबई : वैश्विक संकेतों को चुनिंदा शेयरों में लिवाली से भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10460 के आंकड़े को पार कर गया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.25 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, साथ ही निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है. गुरुवार को निवेशकों की सतर्क रुख के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे. निवेशकों का सतर्क रुख का एक कारण दिसंबर में हुई मौद्रिक समिति की बैठक का ब्योरा है, जिससे पता चलता है कि कुछ सदस्य तेल कीमतों में वृद्धि, उसके मुद्रास्फीति पर प्रभाव तथा राजकोषीय स्थिति के लक्ष्य से चूकने को लेकर चिंतित हैं.

गुरुवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़ गया. कंपनी के अपना मुंबई बिजली कारोबार अडाणी ट्रांसमिशन को 18,800 करोड़ रुपये में बेचे जाने को लेकर समझौते से कंपनी का शेयर मजबूत हुआ. इसके अलावा एल एंड टी, टाटा स्टील तथा हीरो मोटो कार्प में तेजी आयी. विशेष अदालत के 2जी मामले में सभी आरोपियों को बरी किये जाने से इससे जुड़े शेयरों में 20 प्रतिशत तक की तेजी आयी. डीबी रीयल्टी 19.89 प्रतिशत, यूनिटेक 11.86 प्रतिशत, रिलांयस कम्युनिकेशंस 4.05 प्रतिशत तथा सन टीवी नेटवर्क 4.51 प्रतिशत मजबूत हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version