FREE में करें हवाई सफर, Spicejet लेकर आया है ”Fly For Free Offer”

नयी दिल्ली : ‘क्रिसमस’ और ‘न्यू ईयर’ के मौके पर स्पाइसजेट आपने ग्राहकों को फ्री में हवाई यात्रा करने का मौका दे रहा है. स्पाइसजेट घरेलू उड़ानों पर बुकिंग के साथ ग्राहकों को एक वाउचर कोड दे रहा है. इस वाउचर कोड को इस्तेमाल कर ग्राहक स्पाइसजेट स्टाइल वेबसाइट पर खरीदारी कर सकते हैं. आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 11:18 AM

नयी दिल्ली : ‘क्रिसमस’ और ‘न्यू ईयर’ के मौके पर स्पाइसजेट आपने ग्राहकों को फ्री में हवाई यात्रा करने का मौका दे रहा है. स्पाइसजेट घरेलू उड़ानों पर बुकिंग के साथ ग्राहकों को एक वाउचर कोड दे रहा है. इस वाउचर कोड को इस्तेमाल कर ग्राहक स्पाइसजेट स्टाइल वेबसाइट पर खरीदारी कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्पाइस जेट ने ‘फ्लाई फॉर फ्री ऑफर’ अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो 31 मार्च, 2018 तक वैलिड है. ये ग्राहकों को एक तरह से फ्री हवाई सफर करने का ऑफर दे रहा है.

स्पाइसजेट सहित विभिन्न विमानन कंपनियां समय-समय पर ग्राहकों के लिए कई ऑफर लेकर आते हैं. इनमें ग्राहकों को एक निश्चित अवधि में काफी कम कीमतों पर हवाई सफर करने का मौका दिया जाता है. सस्ते किराये की दौड़ में अभी भी स्पाइसजेट आगे की पंक्ति में है. कंपनी करीब-करीब देश के सभी बड़े शहरों से हवाई यात्रा संचालित करती है.

कैसे मिलेगा फ्री में हवाई सफर करने का मौका

यात्रियों को स्पाइसजेट के फ्लाई फॉर फ्री ऑफर का फायदा उठाने के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट spicejet.com पर जाकर टिकट बुक करना होगा. बुकिंग के बाद यात्रियों को टिकट बुकिंग का कन्फर्मेशन मेल आयेगा. इसी मेल में उनकी पीएनआर डिटेल और एक वाउचर कोड दिया जायेगा. वाउचर कोड की वैल्यू आपकी रजिस्टर्ड आईडी पर भेजे गये टिकट की कीमत के बराबर होंगे. इसके बाद यात्री स्पाइस स्टाइल डॉट कॉम (spicestyle.com) पर जाकर इस वाउचर को रिडीम करा सकते हैं. मतलब वाउचर राशि से आप खरीदारी कर सकते हैं.

नियम व शर्तें

ग्राहकों को स्पाइसजेट वाउचर तभी मिलेगा जब वे अपनी टिकट की बुकिंग www.spicejet.com से करायेंगे. एक पीएनआर पर सिर्फ एक ही वाउचर जारी किया जायेगा. एक वाउचर की वैल्यू टिकट की पूरी कीमत के बराबर होगी. www.spicestyle.com पर सूचीबद्ध सभी उत्पादों पर वाउचर का लाभ उठाया जा सकता है. यह वाउचर 31 मार्च 2018 तक ही वैलिड रहेगा.

Next Article

Exit mobile version