Big Deal : 18800 करोड़ रुपये में अडाणी ने खरीदा अंबानी का Power Business
मुंबई : अडानी ग्रुप ने कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की रिलायंस एनर्जी के मुंबई बिजनेस को 18,800 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत आने वाली रिलायंस एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में सक्रिय है. इस अधिग्रहण के साथ ही अडानी ग्रुप ट्रांसमिशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में एंट्री करेगा. […]
मुंबई : अडानी ग्रुप ने कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की रिलायंस एनर्जी के मुंबई बिजनेस को 18,800 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अंतर्गत आने वाली रिलायंस एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में सक्रिय है.
इस अधिग्रहण के साथ ही अडानी ग्रुप ट्रांसमिशन, पावर डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में एंट्री करेगा. वहीं, रिलायंस ग्रुप को इस डील से मिले पैसों से कर्ज कम करने में मदद मिलेगी.
यह जानकारी रिलायंस की ओर से जारी बयान में दी गयी है. कंपनी का कहना है कि इस डील की कुल लागत 18,800 करोड़ रुपये है.
इस डील के तहत अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड शुरुआती तौर पर 13,251 करोड़ का भुगतान करेगा. शेष रकम का भुगतान जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद किया जायेगा.
यहां यह जानना गौरतलब है कि मुंबई में रिलायंस एनर्जी केलगभग 30 लाख उपभोक्ता हैं. इनके लिए कुल 1,892 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ती है, जिसमें से 500 मेगावाट बिजली कंपनी को अपने पावर प्लांट से मिलती है.
Adani Group foray in the Distribution sector in India with this acquisition. We see the distribution sector as the next sun rise sector as India embarks on its mission to achieve 24×7 power for all. https://t.co/JoS1KpTKYv
— Gautam Adani (@gautam_adani) December 22, 2017
इस डील पर अडाणी ग्रुप के हेड गौतम अडाणीनेट्वीट किया, इस अधिग्रहण के साथ अडाणी ग्रुप भारत में डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में प्रवेश किया है. हम इसे अपना अगला सनराइज सेक्टर के तौर पर देखते हैं क्योंकि भारत अपने लोगों को 24/7 बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य की तरफ आगे बढ़ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.