मुंबई : क्रिसमस के ठीक पहले घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को खरीदारी की रौनक देखी गयी. कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था और कारोबार के अंत में करीब 184 अंकों की रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 33,940.30 अंक पर बंद हुआ. वहीं, शेयर बाजारों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को करीब 52.70 अंक सुधरकर 10,493 अंक की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर नयी ऊंचाई पर, निफ्टी स्थिर, रिकाॅर्ड स्तर से नीचे आया
बताया जा रहा है कि बीएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी ने पहली बार 10,500 का स्तर छुआ. हालांकि, बंद स्तर 52 अंकों की बढ़त के साथ 10493 का रहा. वहीं, बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में करीब 184 अंक चढ़कर 33,940 के स्तर पर हुआ. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.
शुक्रवार को कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा खरीदारी की रौनक देखने को मिली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सभी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी आईटी सूचकांक 1.12 फीसदी, सरकारी बैंकों वाले सूचकांक 0.79 फीसदी, ऑटो 0.46 फीसदी और मीडिया सूचकांक में 0.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. हालांकि, इसके विपरीत धातु सूचकांक में 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी देखी गयी.
कारोबार के दौरान निफ्टी में दर्ज दिग्गज कंपनियों में ओएनसीजी, हिंडाल्को, टीसीएस, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस मुनाफे में रहे. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, ल्युपिन, कोल इंडिया, डॉ रेड्डी और टाटा स्टील को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.