शशि अरोड़ा का एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रमुख के पद से इस्तीफा

नयी दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा कंपनी का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित किये जाने के बाद हुआ है. इसे भी पढ़ें : UIDAI ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 8:16 PM

नयी दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशि अरोड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा कंपनी का ई-केवाईसी लाइसेंस निलंबित किये जाने के बाद हुआ है.

इसे भी पढ़ें : UIDAI ने एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर कसा शिकंजा, ई-केवाईसी का लाइसेंस किया रद्द

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शशि ने एयरटेल से बाहर कैरियर संभावनाओं के चलते अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. अरोड़ा वर्ष 2006 से एयरटेल में शीर्ष पदों पर कार्यरत थे. उन्हें एयरटेल पेमेंट्स बैंक का प्रमुख एक जून, 2016 को बनाया गया.

उल्लेखनीय है कि उनका इस्तीफा हाल ही में भारती एयरटेल और एयरटेल पेमेंट्स बैंक का ई-केवाईसी लाइसेंस आधार जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा निलंबित किये जाने के बाद सामने आया है. ई-केवाईसी प्रणाली में कंपनी को आधार का उपयोग करके ग्राहकों की पहचान पुष्ट करने की सुविधा मिलती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version