बैंकों को हुआ 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान, जानें वजह…!

बीते वित्त वर्ष (2016-17) में धोखाधड़ी कीवजह से बैंकों को 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने एक सवाल के लिखित जवाब में शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि 2016-17 के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 10:26 AM

बीते वित्त वर्ष (2016-17) में धोखाधड़ी कीवजह से बैंकों को 16,789 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने एक सवाल के लिखित जवाब में शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी है.

केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि 2016-17 के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज की गयी बैंक लूट, चोरी, डकैती और सेंधमारी की घटनाओं में लगभग 65.3 करोड़ रुपये की चपतलगी.

यही नहीं, वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में ऐसे 393 मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिससे 18.48 करोड़ रुपये कानुकसान हो चुका है.

सरकार को उक्त जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गयी थी, जो धोखाधड़ी निगरानी रिपोर्ट्स पर आधारित थी.

वहीं एक दूसरे सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्ण ने बताया कि 500 और दो हजार की नकली (स्कैन या फोटोकॉपी) करेंसी भी हाल के दिनों में जब्त की गयी है.

वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में साइबर सिक्योरिटी को लेकर समिति गठित कीगयी है. इसमें आरबीआई के अधिकारियों के अलावा, अकादमिक जगत, फॉरेंसिक, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स और सूचना तकनीक से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह समिति बैंकिंग सेक्टर के समक्ष उपजी तकनीकी समस्याओं और उससे जुड़े खतरों से निबटने के लिए नीति-निर्धारण के काम में जुटा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version