Jio के 399 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 3300 रुपये का Cashback, जानें…
नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर देय कैशबैक राशि को बढ़ाने की घोषणा की. कंपनी अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को 399 रुपये और इससे अधिक राशि के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का कैशबैक देगी. कंपनीके बयान के मुताबिक, इस बढ़े हुए कैशबैक में 400 रुपये मायजियो कैशबैक वाउचर, […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को रिचार्ज पर देय कैशबैक राशि को बढ़ाने की घोषणा की.
कंपनी अब अपने प्रीपेड ग्राहकों को 399 रुपये और इससे अधिक राशि के रिचार्ज पर 3300 रुपये तक का कैशबैक देगी.
कंपनीके बयान के मुताबिक, इस बढ़े हुए कैशबैक में 400 रुपये मायजियो कैशबैक वाउचर, 300 रुपये वाॅलेट से तत्काल कैशबैक और विभिन्न ई-काॅमर्स कंपनियों से 2600 रुपये तक मूल्य के डिस्काउंट वाउचर शामिल है.
इसके लिए ग्राहकों को 15 जनवरी 2018 से पहले रिचार्ज करवाना होगा. कंपनी अब तक 399 रुपये के रिचार्ज पर 2599 रुपये तक का कैशबैक दे रही थी.
सूत्रों ने कहा कि नयी पेशकश 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2018 के लिए वैध होगी. कंपनी ने 10 नवंबर को 2599 रुपये की कैशबैक पेशकश शुरू की थी, जो 25 नवंबर तक थी लेकिन कंपनी ने इस बढ़ा कर 25 दिसंबर कर दिया.
उल्लेखनीय है कि जियो ने हाल ही में 199 रुपये और 299 रुपये मूल्य के दो विशेष प्लान भी अपने प्राइम ग्राहकों के लिए पेश किये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.