क्रिसमस की छुट्टियों के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. बीएसई सेंसेक्स ने 33,978 अंक पर खुलने के तुरंत बाद 34,000 के नये स्तर को छू लिया, जबकि एनएसई ने पहली बार 10,500 के पार खुल कर रिकॉर्ड बना दिया.
एनएसई ने 10515.1 का नया उच्चतम स्तर बनाया है, जबकि सेंसेक्स 34005.4 तक पहुंचने में कामयाब रहा.
बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. मेटल, मीडिया, ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, पीएसयू बैंक, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में दबाव दिख रहा है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में गेल, बीएचईएल, टाटा पावर, ओएनजीसी, वेदांता, जी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, एशियन पेंट्स और डॉ रेड्डीज 1.5-0.7 फीसदी तक बढ़े हैं.
हालांकि दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ल्युपिन, विप्रो और एचडीएफसी बैंक 1.5-0.25 फीसदी तक गिरे हैं.
मिडकैप शेयरों में कमिंस, रिलायंस कैपिटल, 3एम इंडिया, जिलेट इंडिया और अदानी पावर 2.7-1.5 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि मिडकैप शेयरों में आदित्य बिड़ला फैशन, इमामी, क्रिसिल, इंडियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया 1.5-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं.
स्मॉलकैप शेयरों में किर्लोस्कर ऑयल, 63 मूंस टेक, मोरपीन लैब, वेलस्पन कॉर्प और सुप्रीम इंफ्रा 11.6-5 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में अडानी ट्रांसमिशन, टीवी टुडे, सिंडिकेट बैंक, एमबीएल इंफ्रा और एलेंबिक 3.1-2.5 फीसदी तक टूटे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.