नोकिया के सीईओ बने भारतवंशी राजीव सूरी
नयी दिल्ली: फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया ने भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बनाया है. इससे पहले 46 वर्षीय सूरी नोकिया साल्यूशंस एंड नेटवर्क्स (एनएसएन) का नेतृत्व कर रहे थे. जो नोकिया समूह की नेटवर्क उपकरण बनाने वाली इकाई थी. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपना […]
नयी दिल्ली: फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया ने भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी बनाया है. इससे पहले 46 वर्षीय सूरी नोकिया साल्यूशंस एंड नेटवर्क्स (एनएसएन) का नेतृत्व कर रहे थे. जो नोकिया समूह की नेटवर्क उपकरण बनाने वाली इकाई थी.
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अपना हैंडसेट कारोबार 7.2 अरब डालर में साफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसाफ्ट को बेच दिया है. वह स्टीफन एलॉप की जगह लेंगे जो माइक्रोसाफ्ट में उपाध्यक्ष के पद पर लौट गये हैं. इसके अलावा अंतरिम मुख्य कार्यकारी का कार्यभार संभाल रहे रिस्तो सिलास्मा एक मई से नोकिया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष की भूमिका पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
नोकिया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष सिलासमा ने कहा नोकिया के निदेशक मंडल को भरोसा है कि राजीव कंपनी को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हैं. उन्होंने रणनीतिक स्पष्टता लाने की क्षमता, नव-प्रवर्तन व वृद्धि को आगे बढाने, अनुशासित कार्यान्वयन आदि में अपनी क्षमता प्रदर्शित की है.
सूरी ने कहा नोकिया का लोगों को जोडने के मामले में लंबा अनुभव है और इसके तीन बडे कारोबार प्रौद्योगिकी बदलाव के दौरान नए मौकों का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. इस उत्साहजनक यात्रा में मैं नोकिया के पूरे दल के साथ काम करने का इच्छुक हूं.
माइक्रोसाफ्ट के नव-नियुक्त मुख्य कार्यकारी सत्य नदेला की तरह सूरी भी मेंगलूर विश्वविद्यालय के स्नातक हैं. वह अब वैश्विक कंपनियों को प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीयों की जमात में शामिल हो गए हैं जिनमें पेप्सीको की अध्यक्ष इंदिरा नूयी, रेकिट बेकिंजर के मुख्य कार्यकारी राकेश कपूर, मास्टरकार्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अजय बंग और ड्यूश बैंक के अंशु जैन शामिल हैं.
आधिकारिक सूचना के मुताबिक सूरी ने मेंगलूर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. वह फिनलैंड के एस्पू में रहते हैं. सूरी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 23 साल से ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है और वह पश्चिम एशिया, एशिया, अफ्रीका और यूरोप में रहे हैं.सूरी नोकिया से 1995 में जुडे और 2007 में एनएसएन (एशिया-प्रशांत क्षेत्र) के प्रमुख रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.