मुंबई : तेल, बिजली और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में बेहतर उछाल के साथ शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने आज एक नया मुकाम छू लिया.
यह 34,087 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर खुला. वर्ष 2015 की मध्यावधि के बाद से कच्चे तेल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी हैं और यह 60 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर हैं.
इसकी वजह लीबिया में एक पाइपलाइन में विस्फोट होना है, जिससे तेल उत्पादक देशों (ओपेक) के उत्पादन में कमी आयी है.
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 76.71 अंक यानी 0.22फीसदी सुधर कर 34,123.14 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया.
इसने कल दिन में कारोबार के समय रहे 34,061.88 अंक के उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया. पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 254.33 अंक की बढ़त देखी गयी है.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.75 अंक यानी 0.01फीसदी बढ़ कर 10,533.25 अंक पर खुला. ब्रोकरों के अनुसार, छुट्टियों वाले इस सप्ताह में एशियाई बाजारों का रुख मिश्रित है.
साथ ही दिसंबर डेरीवेटिव्स की कल अंतिम तिथि होने से भी घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली बढ़ी है. इसका असर शेयर बाजार की धारणा पर पड़ा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.