11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग : 2022 तक ”नया भारत” बनाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली :नीति आयोग के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक नया भारत बनाने को हकीकत रूप देने के साथ रोजगार, कृषि, कुपोषण तथा उच्च शिक्षा पर जोर के साथ वर्ष 2018 चुनौतीपूर्ण रहेगा. आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि उन्होंने विभिन्न पक्षों से मुलाकात की है और जल्दी ही नया […]

नयी दिल्ली :नीति आयोग के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक नया भारत बनाने को हकीकत रूप देने के साथ रोजगार, कृषि, कुपोषण तथा उच्च शिक्षा पर जोर के साथ वर्ष 2018 चुनौतीपूर्ण रहेगा. आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि उन्होंने विभिन्न पक्षों से मुलाकात की है और जल्दी ही नया भारत, 2022 के दृष्टिकोण पत्र को अंतिम रूप देंगे.

कुमार ने कहा, अगले वर्ष हमारा (नीति आयोग) का जोर कृषि रुपांतरण, कुपोषण, उच्च शिक्षा तथा रोजगार सृजन पर होगा …हम अब प्रधानमंत्री के 2022 तक नये भारत के आह्वान को आकार देने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम जल्दी ही नया इंडिया 2022 दृष्टिकोण दस्तावेज को अंतिम रुप देंगे और इस कार्य के पूरा होने के बाद हम 15 साल के दृष्टिकोण पत्र पर काम करेंगे. इससे पहले, आयोग ने तीन साल का कार्य एजेंडा, सात साल का मध्य अवधि रणनीति दस्तावेज तथा 15 साल का दृष्टिकोण दस्तावेज लाने की योजना बनायी थी.
उन्होंने कहा, आयोग सहयोगपूर्ण संघवाद और प्रतिस्पर्धी संघवाद के अपने दोहरे कार्य पर गौर करना जारी रखेगा और इस संदर्भ में मैं पहले ही 11 राज्यों की यात्रा कर चुका हूं. मैं अगले साल अन्य राज्यों में जाऊंगा ताकि वे गंभीरता से विचार कर सके कि केंद्र में नीति आयोग उनके लिये ही काम कर रहा है और हम साथ मिलकर राज्य केंद्रित विकास योजना तैयार कर सके. अर्थव्यवस्था के बारे में कुमार ने कहा कि निजी पूंजी व्यय बढ रहा है और हम जल्दी ही तीव्र वृद्धि तथा गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजन को देखेंगे.
आर्थिक वृद्धि के बारे में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, अगले 12 महीने में 2018-19 की तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत और उससे ऊपर रहेगी. वहीं अगले दो साल में हमारी आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत होगी. उन्होंने अगले पांच साल में दोहरे अंक में आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने की बात कही जिसका आधार असंगठित क्षेत्र के संगठित क्षेत्र में आने, व्यापार सुगमता तथा निवेश नियमों का सरलीकरण है.
नीति आयोग की प्राथमिकता के बारे में उन्होंने कहा कि आयोग का जोर अगले साल देश के निर्यात को गति देने पर होगा क्योंकि बेहतर गुणवत्ता वाले रोजगार सृजन में इसकी अहम भूमिका है. गुजरते साल को देखा जाए तो आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढयिा ने निजी कारणों से पद से इस्तीफा दिया और उनकी जगह कुमार ने ली. वर्ष 2017 आयोग के लिये उतार-चढाव भरा भी रहा.
आयोग के सदस्य बिबेक देबराय ने कृषि आय को कर के दायरे में लाने की वकालत कर विवाद पैदा किया. आयोग ने तुरंत देबराय की टिप्पणी से स्वयं को अलग किया. आयोग ने कहा कि देबराय की यह व्यक्तिगत राय है. वर्ष के दौरान नीति आयोग को कारोबार सुगमता पर एक सर्वे को लेकर भी आलोचना झेलनी पड़ी. इसमें पूर्व अनुमान के विपरीत कहा गया था कि देश में कारोबार स्थापित करने में लंबा समय लगता है. यह सर्वे आयोग और आईडीएफसी संस्थान ने किया. इसमें कहा गया कि देश में व्यापार स्थापित करने में औसतन 118 दिन का समय लगता है.
यह सर्वे विश्वबैंक की रिपोर्ट से बिल्कुल अलग था. इसमें कहा गया है कि 2016 में भारत में व्यापार स्थापित करने में केवल 26 दिन का समय लगता है. रिपोर्ट और रणनीति को देखा जाए तो वर्ष 2017 में आयोग ने कुपोषण पर राष्ट्रीय रणनीति पेश करने के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक 2017 का मसौदा, इलेक्ट्रिक वाहन आदि पर रिपोर्ट जारी किये. आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र 23 रुग्न लोक उपक्रमों के निजीकरण की भी सिफारिश की. इस पर निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग विचार कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें