हर फोन में 9,800 रुपये मुनाफा कमाता है Apple

नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने जुलाई-सितंबर तिमाही में हर आईफोन की बिक्री पर औसतन 9,800 रुपये का मुनाफा कमाया. यह राशि प्रतिद्वंद्वी सैमसंग की तुलना में पांच गुना से भी अधिक है. अनुसंधान फर्म काउंटरप्वाइंट ने एक रपट तीसरी तिमाही के लिए मार्केट मानीटर प्रोग्राम में यह निष्कर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 8:07 PM

नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने जुलाई-सितंबर तिमाही में हर आईफोन की बिक्री पर औसतन 9,800 रुपये का मुनाफा कमाया. यह राशि प्रतिद्वंद्वी सैमसंग की तुलना में पांच गुना से भी अधिक है. अनुसंधान फर्म काउंटरप्वाइंट ने एक रपट तीसरी तिमाही के लिए मार्केट मानीटर प्रोग्राम में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा गया है, एपल का प्रति इकाई मुनाफा सैमसंग की तुलना में पांच गुना व चीन के मोबाइल ब्रांडों के प्रति इकाई औसत मुनाफे की तुलना में 14 गुना है.

वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में एपल का प्रति इकाई मुनाफा 151 डालर प्रति इकाई रहा. इसके अनुसार जुलाई-सितंबर की आलोच्य तिमाही में सैमसंग का प्रति हैंडसैट औसतन मुनाफा 31 डालर या 1900 रुपये से अधिक रहा. जहां तक विभिन्न कीमत श्रेणियों में हैंडसेट मॉडलों की संख्या का मामला है तो सैमसंग पहले स्थान पर है. रपट में कहा गया है कि सालाना आधार पर वैश्विक मोबाइल हैंडसैट मुनाफा आलोच्य तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़ा. यह बढोतरी सैमसंग व चीन के ब्रांडों के मजबूत प्रदर्शन के चलते हुए हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version