पेट्रोल में मिलाया जाएगा 15 फीसदी मेथेनॉल, जानें इससे क्या होगा नफा-नुकसान

नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में पेट्रोल और उसके भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने संसद को बताया कि आने वाले समय में पेट्रोल में मेथेनॉल मिलाया जाएगा. बहुत जल्द पेट्रोल में 15 फीसदी मेथेनॉल मिलाया जाएगा. उन्होंने कहा, ऐसा करने से 2030 तक इंधन के दाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 4:13 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में पेट्रोल और उसके भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने संसद को बताया कि आने वाले समय में पेट्रोल में मेथेनॉल मिलाया जाएगा. बहुत जल्द पेट्रोल में 15 फीसदी मेथेनॉल मिलाया जाएगा. उन्होंने कहा, ऐसा करने से 2030 तक इंधन के दाम में कटौती होगी और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी. मेथेनॉल को बढ़ावा देने से प्रदूषण में भी लगाम लगायी जा सकेगी.

* पेट्रोल के दाम में होगी 7 रुपये तक की कटौती

नितिन गडकरी ने बताया कि पेट्रोल में मेथेनॉल मिलाये जाने से पेट्रोल के दाम में करीब 7 रुपये की कमी आयेगी. मेथेनॉल कोयला से निकलता है जिसकी कीमत 22 रुपये प्रति लीटर लगभग पड़ती है. चीन में इस समय मेथेनॉल की कीमत 17 रुपये के लगभग में है. पेट्रोल की कीमत इस समय 70 से 80 के लगभग है. अगर इसमें 15 फीसदी मेथेनॉल मिलायी जाएगी तो पेट्रोल की कीमत करीब 62 रुपये के आस-पास पहुंच जाएगी.

* क्या होगा नुकसान

पेट्रोल में मेथेनॉल मिलाये जाने से इसका सीधा असर ऑटो कंपनियों पर पड़ेगा. मौजूदा समय में फैक्ट्रियों से निकलने वाली गाड़ियां मेथेनॉल को ध्यान में रखकर तैयार नहीं की जाती हैं. वैसे में अगर सरकार इसको मंजूरी देती है तो इसका सीधा असर ऑटो कंपनियों पर पड़ेगी. वैसे में कंपनियों को गाड़ियों को अपग्रेड करने का समय देना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version